नवरात्रि 2020 : राशिनुसार मातारानी को पुष्प अर्पित कर पाए कृपा, जानें आपके लिए कौनसा होगा फलदायी

By: Ankur Tue, 13 Oct 2020 08:06:28

नवरात्रि 2020 : राशिनुसार मातारानी को पुष्प अर्पित कर पाए कृपा, जानें आपके लिए कौनसा होगा फलदायी

अधिकमास समाप्त होने वाला हैं और 17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ होने वाला हैं। शारदीय नवरात्रि के आने वाले नौ दिन मातारानी को समर्पित होते हैं और इन नौ दिनों में माता के भक्त उनकी पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद पाने में लगे हुए रहते हैं। मातारानी को प्रसन्न करने के लिए पूजा में कई चीजों को सम्मिलित किया जाता हैं, जिसमे से एक हैं पुष्प। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मातारानी को अगर राशि के अनुसार विशेष पुष्प चढ़ाए जाए तो विशेष कृपा मिलती हैं। तो आइये जानते हैं आपके लिए कौनसा पुष्प फलदायी होगा।

मेष राशि : गुड़हल, गुलाब, लाल कनेर, लाल कमल अथवा किसी भी तरह के लाल पुष्प हों उससे पूजा करके मां भगवती को प्रसन्न कर मंगल जनित दोषों के कुप्रभाव से बचा जा सकता है।

वृषभ राशि : श्वेत कमल, गुडहल, श्वेत कनेर, सदाबहार, बेला, हरसिंगार आदि जितने भी श्वेत प्रजाति के पुष्प हैं उनसे मां की आराधना कर प्रसन्न किया जा सकता है ऐसा करने से शुक्र की शुभता में वृद्धि होगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,shardiya navratri 2020,navratri 2020,navratri special,flower to devi durga,flower according to zodiac sign ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, शारदीय नवरात्रि 2020, नवरात्रि 2020, नवरात्रि स्पेशल, मातारानी की पूजा, मातारानी को राशिनुसार पुष्प

मिथुन राशि : मां की पूजा पीला कनेर, गुडहल, द्रोणपुष्पी, गेंदा और केवड़ा पुष्प से मां की आराधना करके अभीष्ट कार्य सिद्ध भी कर सकते हैं और बुध की कृपा भी प्राप्त होगी।

कर्क राशि : श्वेत कमल, श्वेत कनेर, गेंदा, गुडहल, सदाबहार, चमेली रातरानी और अन्य जितने भी प्रकार के श्वेत और गुलाबी पुष्प हैं उन्हीं से माँ की आराधना करके प्रसन्न करके चन्द्र जनित दोषों से मुक्त हुआ जा सकता है।

सिंह राशि : कमल, गुलाब, कनेर, गुड़हल से मां की पूजा करके कृपा पा सकते हैं, गुड़हल का पुष्प सूर्य और मां दुर्गा को अति प्रिय है।

कन्या राशि : गुड़हल, गुलाब, गेंदा, हरसिंगार एवं किसी भी तरह के अति सुगंधित पुष्पों से मां दुर्गा की आराधना करके अपने मनोरथ पूर्ण करके बुध के साथ-साथ अन्य ग्रहों की अनुकूलता भी पा सकते हैं।

तुला राशि : श्वेत कमल श्वेत, कनेर, गेंदा, गुड़हल, जूही, हरसिंगार, सदाबहार, केवड़ा, बेला, चमेली पुष्पों से मां भगवती की आराधना करके उनकी अनुकूलता और शुक्र की कृपा प्राप्त की जा सकती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,shardiya navratri 2020,navratri 2020,navratri special,flower to devi durga,flower according to zodiac sign ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, शारदीय नवरात्रि 2020, नवरात्रि 2020, नवरात्रि स्पेशल, मातारानी की पूजा, मातारानी को राशिनुसार पुष्प

वृश्चिक राशि : किसी भी प्रजाति के लाल पुष्प, पीले पुष्प, एवं गुलाबी पुष्प से पूजा करके मां दुर्गा की कृपा प्राप्त की जा सकती है लाल कमल से पूजा कर पाएं तो घर परिवार में समृद्धि तो बढ़ेगी ही मंगल की कृपा भी प्राप्त होगी।

धनु राशि : कमल पुष्प, कनेर, गुड़हल, गुलाब, गेंदा, केवडा, और कनेर की सभी प्रजातियां के पुष्पों से पूजा :अर्चना करके मां का आशीर्वाद एवं बृहस्पति देव को प्रबल किया जा सकता है।

मकर राशि : नीले पुष्प, कमल, गेंदा, गुलाब, गुड़हल आदि से मां शक्ति की पूजा-आराधना करके उनकी कृपा दृष्टि पाई जा सकती है और शनि जनित दुष्प्रभावों से बचा जा सकता है।

कुंभ राशि : नीले पुष्प, गेंदा, सभी प्रकार के कमल, गुड़हल, बेला, चमेली, रात की रानी, आदि से मां भगवती की आराधना करके उनकी कृपा और शनिग्रह के दोष से मुक्त होते हुए मनोरथ भी पूर्ण किये जा सकते हैं।

मीन राशि : इस नवरात्रि पीले कनेर, कमल, गेंदा, गुलाब, गुड़हल के पुष्पों को माता रानी को अर्पित करें। इससे आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।

ये भी पढ़े :

# नवरात्रि 2020 : राशिनुसार मंत्रों का जाप कर घर लाए खुशियां, दूर होगी कोरोना से आई परेशानियां

# व्यक्ति के धनवान बनने का संकेत देते हैं शरीर के इन हिस्सों पर बने तिल, कहीं आपकी किस्मत तो नहीं खुलने वाली

# किस्मत का आइना बनती हैं आपके पैरों की उंगलियां, इनसे जानें अपना भविष्य

# न्याय के देवता शनिदेव को इन उपायों से करें प्रसन्न, वक्र दृष्टि से होगा बचाव

# आपकी जिंदगी से शांति छीन सकती हैं तकिए के पास रखीं ये चीजें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com